PhonePe का मालिक कौन हैं? और फ़ोनपे किस देश की कंपनी हैं?

आजकल अधिकतर लेनदेन ऑनलाइन होते हैं इसी वजह से फोनेपे, पेटीएम, गूगल पे का इस्तेमाल में लगातार वृद्धि हुई हैं | ये सभी एप्लीकेशन अपने लेनदेन पर मिलने वाले Cashback व Referral offer की वजह से ज्यादा प्रचलित हैं | आज हम इन्ही में से एक एप PhonePe का मालिक कौन हैं? और फ़ोन पे किस देश की कंपनी हैं? के बारे में बतायेगे | 

हम सभी जानते हैं की फ़ोनपे एक भारतीय कंपनी हैं जो आपको मोबाइल रिचार्ज करने, पैसे ट्रान्सफर करने व प्राप्त करने, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश, बिलों का भुक्तान करने की अनुमति देता हैं | आप फ़ोनपे पर अपना बैंक खाता लिंक करके सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ एक क्लिक से ले सकते हैं साथ ही भीम यूपीआई से चुटकियो में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं | यह काफी सुरक्षित हैं जिसमे सीक्रेट पिन दर्ज करने के बाद ही आप लेनदेन कर सकते हैं |

PhonePe का मालिक कौन हैं? और फ़ोनपे किस देश की कंपनी हैं?

PhonePe का मालिक कौन हैं?

PhonePe के मालिक (CEO & Founder) का नाम Sameer Nigam (समीर निगम) हैं जिन्होंने वर्ष 2015 में UPI आधारित ऑनलाइन भुक्तान प्रणाली PhonePe की स्थापना की थी | फ़ोनपे एप के बढ़ते उपयोग को देखकर वर्ष 2015 फ्लिपकार्ट ने फोनपे को अधिग्रहित किया गया था और FxMart लाइसेंस को फोनेपे में स्थानांतरित कर उसे PhonePe Wallet के रूप में ब्रांडेड कर दिया | 


समीर निगम ने ऑनलाइन लेनदेन को अधिक बढ़ावा देते हुए PhonePe पर Cashback फीचर जोड़ा जो लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया | यह एप की लोकप्रियता ही थी कि वर्ष 2018 में एप पर लेनदेन 2 अरब के पार हो चुके थे | आज फ़ोनपे की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन खरीदारी, रिचार्ज, बिल भुक्तान, बीमा, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश, जैसे कई कार्य सेकंडो में कर सकते हैं साथ ही अपना बैंक अकाउंट को फ़ोनपे एप पर लिंक करके आप किसी को भी पैसे भेज व प्राप्त करने की सुविधा भी आपको इसमें मिलती हैं |

PhonePe किस देश की कम्पनी हैं?

फ़ोनपे एक भारतीय ऑनलाइन भुक्तान एप हैं जिसका मुख्यालय कर्नाटक (बैंगलौर) में हैं | सन 2020 में फ़ोनपे पर  250 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता अपना खाता रजिस्टर कर चुके थे | वर्तमान में फ़ोनपे एप केवल एप पर ही काम करती हैं जहा से आप एक क्लिक से अपने खाते से लेनदेन पूरा कर सकते हैं |

इसे भी देखे: 

कम्पनी के संस्थापक समीर निगम व सहसंस्थापक राहुल चारी हैं यह एक भारतीय हैं ऐसे में लोगो की बढती आवश्यकताओ को देखते हुए वे फ़ोनपे पर सुविधाए जोड़ते गए  | आज फोनपे एप पर 11 से अधिक भारतीय भाषाओ में उपलब्ध हैं | फ़ोनपे फ्लिप्कार्ट की पैरेंट कम्पनी हैं जिसमे online transactions की संख्या अधिक होने से फ़ोनपे के के ग्राहक 300 मिलियन का आकडा पार कर चुके हैं |

फ़ोनपे के इस्तेमाल के फायदे

फ़ोनपर खाता रजिस्टर करने के बाद आपको अपना बैंक खाता लिंक करना होता हैं जिसके बाद बिना बैंक जाए मोबाइल पर खाता बैलेंस की जांच, पैसे जमा, ट्रान्सफर जैसे कई कार्य कर सकते हैं | हर एक फोनपे यूजर के पास अपनी के यूनिक Upi Id और QR Code होता हैं जो किसी से भी पैसे पैसे रिसीव करने का सबसे सुरक्षित तरीका होता हैं | इसमें आपको वॉलेट की सुविधा मिलती हैं जिसमे आप पैसे जमा करके किसी भी समय एक क्लिक से किसी को भुक्तान कर सकते हैं साथ ही हर सफल लेनदेन पर मिलने वाला कैशबैक भी इसी में जमा होता हैं जो सीधे बैंक खाते में जमा किया जा सकता हैं |

No comments