Mobile Balance Transfer Tricks 2024 :Airtel, Idea, BSNL, Vodafone Sim

दोस्तों जब से जियो ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में कदम रखा हैं तब से Talktime जैसे समस्या से छुटकारा मिल गया हैं वही अन्य ऑपरेटर ने भी अपने recharge plan में बड़े बदलाव किये हैं और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुटाने के लिए उन्हें सस्ते दरो में मार्केट में उतारा हैं  | हालांकि इतनी सुविधा मिलने के बाद भी Mobile का balance खत्म हो जाने पर हमें बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता हैं |

दोस्तों शायद आपको पता न हो हर Telecom service provider अपने उपभोक्ताओं को Mobile Balance Transfer करने की सुविधा देता हैं जिसमे आप अपने Sim से किसी भी दुसरे सिम में balance transfer कर सकते हैं जिसके लिए भेजने वाले के बैलेंस से कुछ टॉकटाइम चार्ज के रूप में काट लिया जाता हैं |

Mobile Balance Transfer Tricks

Mobile Balance Transfer Tricks in Hindi

Mobile Balance Transfer करने के लिए हमें मोबाइल और सिम की जरुरत होती हैं | शायद आपको पता होगा कि जियो, एयरटेल वोडाफोन, आईडिया जैसी सिम कंपनिया अपने ग्राहकों को एक सिम से दुसरे सिम में बैलेंस ट्रान्सफर करने की सर्विस देती हैं ऐसे में आज हम आपको सारी बाते हिंदी में बतायेगे की कैसे main balance का इस्तेमाल करके बैलेंस ट्रान्सफर कैसे किया जा सकता हैं | इनमे कुछ तरीके यूएसएसडी कोड तो कुछ एप के माध्यम से पूरे होगे जिसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी हैं हैं |

Airtel To Airtel Sim Balance Transfer

अगर आप airtel के prepaid customer हैं तो आप  airtel sim से किसी अन्य सिम में balance tranfer कर सकते हैं आइये जानते हैं कैसे -
  1. सबसे अपने फ़ोन का डायलपेड खोले और Airtel number से *141# डायल करे |
  2. अब आपकी स्क्रीन में Share Talktime विकल्प दिखेगा जिसमे 1 दबाकर Send कर दे |
  3. अब आपको वो राशि (amount) दर्ज करनी हैं जिसे आप दुसरे airtel sim में tranfer करना चाहते हैं |
  4. Send पर क्लिक करते हैं आपके main balance से उतनी amount deduct हो जायेगी जितनी आपने ट्रान्सफर की हैं |

अन्य जरूरी बिंदु:
  • स्थानांतरित करने वाली राशि में सेवा कर (Service Tax) जोड़ी जायेगी |
  • बैलेंस ट्रान्सफर करने से पहले सुनिश्चित कर ले की उतनी या उससे अधिक राशि आपके main balance में जमा हैं |
  • आप एक एयरटेल नंबर से दुसरे नंबर पर एक बार में न्यूनतम 5 और अधिकतम  40 रूपए की राशि ट्रान्सफर कर सकते हैं |

Idea To Idea Sim Balance Transfer 

अब Idea Balance Tranfer करना काफी आसान हो गया हैं इसमें आप USSD Code या Message के माध्यम से कुछ ही सेकंड में अपना काम कर सकते हैं |
 
#Trick 1
  • अपने Idea Prepaid Sim से *151*Amount*Receiver Mobile Number# डायल करे |
  • उदहारण से समझे: Amount में वो राशि दर्ज करे जितनी आप भेजना चाहते हैं और Receiver Mobile Number पर प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर डाले |



#Trick 2
  1. अपने फ़ोन का Message Box खोले और नया मेसेज लिखे |
  2. टाइप करे GIVE और एक Space देकर Receiver Mobile Number लिखे |
  3. एक Space देकर Amount लिखे जितनी amount transfer करनी हैं |
  4. आखिर में इसे 55567 पर सेंड कर दे |
उदहारण: GIVE 987654321 50 इसे Send करे 55567 नंबर पर |

Vodafone To Vodafone Sim Balance Transfer

वर्तमान में Vodafone के ग्राहक शहर और गाव में भारी संख्या हैं इसका एक कारण यह कि इसके नेटवर्क ग्रामीण इलाको व शहरी इलाको में काफी फैले हुए हैं | आपको शायद पता न हो पहले यह कंपनी Hutch के नाम से जानी जाती थी जिसे 2007 में Vodafone ब्रांड में माइग्रेशन कर दिया गया | हालाकि March 2017 यह कंपनी Idea से मिलकर VI बन गई हैं जिसके बाद से उनकी 2G, 3G और 4G प्लेटफॉर्म पर पूरे भारत में वॉयस और डाटा सेवाएं में काफी सुधार हुआ हैं | आइये बिना देर किये जानते हैं की Vodafone Mobile Balance को दुसरे Vodafone Sim में Transfer कैसे करे |
  1. सबसे पहले डायल करे *131*Amount*Receiver’s Mobile Number#
  2. अब आपको Send बटन पर क्लिक करना होगा, इतना करते ही आपके prepaid balance से वह राशि काट ली जायेगी जितनी आपने भेजने की रिक्वेस्ट की हैं |
उदाहरण से समझे: जैसे आप अपने दोस्त के मोबाइल पर बैलेंस भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको *131*30*987456321# याद रखे इसमें 30 रूपए वह राशि हैं जिसे आप भेज रहे हैं और 987654321 की जगह व मोबाइल नंबर डाले जिसमें बैलेंस ट्रान्सफर करना हैं |

BSNL To BSNL Balance Transfer

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) भारत सरकार की स्वामित्व वाली दूरसंचार सेवा प्रदाता हैं जिसके ग्राहक वर्तमान में 12 करोड़ से ऊपर हैं | इसके नेटवर्क दूर शहरो व ग्रामीण क्षेत्रो में फैले हुए हैं | आइये जानते हैं BSNL Number से दुसरे BSNL Sim में Balance Transfer कैसे करते हैं -
सबसे पहले अपने फ़ोन में Message Box खोले |
  1. अब New Message Create करे |
  2. इस मेसेज को 53733 या फिर 53738 नंबर पर भेज दे |
  3. इस तरह आप अपने सिम बैलेंस से दुसरे नंबर पर balance transfer कर सकते हैं |

आखिरी शब्द 

दोस्तों इस लेख के अंत में यही आशा करता हूँ कि अब आप समझ गए होगे एक सिम से दुसरे सिम या Mobile Balance Transfer कैसे करे | इसके साथ mobile balance transfer ussd code से आप किसी भी नंबर पर balance भेज पायेगे |

No comments