Swiggy & Zomato - स्विगी और ज़ोमैटो से पैसे कैसे कमाए ?

Swiggy और Zomato के नाम बच्चो से लेकर व्यस्क तक को पता हैं | लॉकडाउन के समय में यह Online Food Delivery कंपनिया अपने चरम पर थी जिस वजह से यह कम समय में ही भारतीय मार्केट में छा गई थी | हालांकि वर्तमान समय की बात करे तो प्रतिदिन प्राप्त आर्डर की संख्या में कुछ गिरावट आई हैं |

आजकल के युवा नौकरी की तलाश में रहते हैं ऐसे में Swiggy और Zomato में जॉब करके अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं | इसमें अच्छी बात यह हैं की Food Delivery Job कम समय की होती हैं साथ ही Extra Income के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प भी हैं |

स्विगी और ज़ोमैटो से पैसे कैसे कमाए ?

इस जॉब में Delivery Boy को Restaurant से आर्डर लेकर Customer के दिए पते (घर/ऑफिस) पर Food Deliver करना होता हैं | आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा आर्डर पूरे करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं साथ ही Tip से मिलने वाले पैसे से आपकी Earning बढती रहेगी |

इसे भी देखे: घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस आईडियास

Earn Money From Swiggy & Zomato - स्विगी और ज़ोमैटो से पैसे कैसे कमाए ?

पैसे कमाने में लिए India में कई तरह के विकल्प खुले हैं इसी में आप Swiggy और Zomato में Online Food Sell करके घर बैठे आमदनी कर सकते हो | यह काम पुरुष या महिला या दोनों कही से भी कर सकते हैं और खुदका एक Low Investment Business शुरू कर सकते हैं |

भारत में अधिकतर लोग नौकरी के लिए घर से बाहर रहते हैं ऐसे में वे घर जैसे खाने का स्वाद व टेस्टी खाने की तलाश में रहते हैं ऐसे में आप ज़ोमैटो या स्विगी से जुड़कर व अपने बनाये खाने को बेचकर अच्छा Profit कमा सकते हैं |

यह Business काफी अच्छा हैं जिसमे Short Term में सफलता पाई जा सकती हैं | बस आपको जरुरत हैं अच्छा बनाने की, अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो आपको प्रतिदिन ज़ोमैटो या स्विगी से ज्यादा आर्डर प्राप्त होगे और इस तरह आप खाना बेचकर पैसे कमाने के साथ साथ नाम भी कमा सकते हो |

अगर आप भी स्विगी और ज़ोमैटो से पैसे कैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ तैयारी करनी होगी | आइये डालते हैं उस पर एक नजर -

#1 Business Start करे 

सबसे पहले आपको एक जगह का चुनाव करना होगा जहा से आप Food Prepare कर सके | इस जगह पर ठेले या घर या होटल या रेस्टोरेंट के माध्यम से बिसनेस शुरू कर सकते हैं | इस बात का ध्यान रखे की यह जगह आने व जाने में सुगम होनी चाहिए ताकि Delivery Boy आसानी से Order Pickup करके Customer तक पहुंचा सके |

आपको उस आइटम को अपनी Menu List में रखना होगा जो आप अच्छे से बना लेते हैं यह Dish कुछ भी हो सकती हैं जैसे बिरयानी, कढाई पनीर, हांड़ी चिकन या फिर Cake, Snakes इत्यादि |

इसके बाद आपको अपने Food का Price Set करना होगा, ध्यान रहे इसमें आप अपना Profit Margin जोड़कर ही Customers को परोसे क्यूंकि यह राशि आपकी आमदनी का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा |

#2 Swiggy या Zomato एप या वेबसाइट पर Register करे 

जब आप ऊपर बताई चीजे पूरी कर लेते हैं तो आप किसी भी Swiggy या Zomato जैसी Food Delivery Company में एप या वेबसाइट के माध्यम से Register कर Online Food Sell कर सकते हैं |

Registration Process सभी Food Websites का Similar ही हैं इसमें आपको Restaurant Name, Address, Location भरनी होती हैं साथ ही Restaurant Owner Details जैसे पूरा नाम, मोबाइल नंबर देने के बाद रेस्टोरेंट के Images, Menu, Working Hours, इत्यादि जानकारी भरकर Details Submit करनी होती हैं |

एक बार Account Verify हो जाने के बाद आप Order Receive करने के लिए तैयार हैं | जब आपका Business Run करने लगे तो एक से अधिक Food Website पर Register करके कम समय में ज़ोमैटो के साथ स्विगी से भी ढेर पैसे कमा सकते हैं |

#3 Complete Order & Earn Money 

अब जब आपका खाता रजिस्टर हो चूका हैं तो आपको फ़ूड एप या वेबसाइट के माध्यम से Online Order प्राप्त होने लगेगे | आपको कम से कम समय में Food Ready करके उसे Delivery Boy को देना होगा ताकि वो कस्टमर तक गरमा गरम खाना परोस सके |

आर्डर प्राप्त व पूरा होने पर आपको एप पर Notification मिलते रहेगे | आपको हर आर्डर की राशि उसके पूरा होने पर बैंक खाते में Add कर दी जायेगी |

#4 Online Food Sell करके अधिकतम कितने रूपए तक कमा सकते हैं ?

जैसा की मैंने ऊपर बताया हैं आप जितने ज्यादा आर्डर पूरे करेगे उतना आपकी कमाई ज्यादा होगी | यह एक बेहतरीन Food  Business हैं जिसमे आप Part Time या Full Time करके  एक दिन में 600 से लेकर 1000 रूपए Daily Earnings कर सकते हैं |

#5 My Suggestions About This Business 

कम निवेश के साथ खाना बेचकर पैसे कमाने का यह व्यवसाय सभी के लिए बेहतरीन विकल्प हैं | आप चाहे तो Tiffin Service शुरू कर सकते हैं और लोगो के घर जाए बिना ज्यादा ऑनलाइन आर्डर पूरे कर सकते हैं | 

साथ ही किसी भी छोटी सी जगह में खाना तैयार करके Online Food App या Website की मदद से Food Delivery कर सकते हैं | 

Must Read:

No comments