SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe in Hindi | 9 Pro Tips

अगर आपने कुछ समय पहले ही Blogging शुरू की हैं या काफी समय हो जाने के बाद भी पहले पेज पर आपकी post rank नहीं कर पा रही हैं तो इसका मुख्य कारण SEO Friendly Post न लिख पाना होगा |

हमेशा ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले ध्यान देने योग्य बाते याद रखनी चाहिए जैसे की पर्मालिंक, हैडिंग, कीवर्ड का चुनाव, सामग्री, इत्यादि | ये चीजे न अपनाना ब्लॉग पर सर्च इंजन से कम ट्रैफिक आने का कारण हैं | 

आज हम इस पोस्ट में चुने हुए 10 Pro Tips द्वारा बतायेगे की Google पर Blog/ Website Rank करने के लिए SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe जिन्हें फॉलो करके आप ब्लॉग पर अधिक विजिटर पा सकेगे |

Join Our TELEGRAM Channel to get the latest offers cashback deals


ब्लॉगर बनना बड़ी बात नहीं हैं लेकिन जब हम जब अपने ब्लॉग कोई पोस्ट लिखते हैं तो उसकी सटीकता व शब्दों के चुनाव में ध्यान नहीं दे पाते | एक बात याद रखे सर्च इंजन केवल उन्ही पोस्ट या आर्टिकल को पहले पेज पर स्थान डेटा हैं जो दूसरो से अलग होते हैं व उनमे दी गई जानकारी सबसे सटीक होती हैं | 

SEO (Search Engine Optimization) के अंतर्गत सर्च इंजन में में रैंक करने के लिए आपका Post SEO Friendly होना जरूरी हैं | अपने ब्लॉग की ओर लोगो का ध्यान आकर्षित करने के लिए आपके पास Quality Content होना चाहिए |

SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe 

आपका पोस्ट SEO Friendly हैं या नहीं यह पता करना मुश्किल काम हैं इसके अलावा आपको ऑनलाइन बहुत से तरीके मिल जायेगे जिन्हें समझना व उसे ब्लॉग पोस्ट में सटीकता से प्रदर्शित करना उससे भी मुश्किल हैं | SEO Friendly Post लिखने के लिए जरूरी नहीं आप इससे सम्बंधित कोई कोर्स करे बस पोस्ट लिखते समय कुछ बातो का ध्यान रखे जो आपको आगे विस्तारपूर्वक बताई जायेगी |

इसे भी पढ़े: इसे भी पढ़े: 10 Blogger Free Themes जो Seo Friendly & Fullt Responsive हैं 

9 Pro Tips जो Blog Post को SEO Friendly बनाते हैं 

1. Keyword Research करे 

जब आप ब्लॉग पर कुछ लिखने जा रहे होते हैं तो ये पता होना चाहिए की हम किस विषयं में लिखेगे और सर्च इंजन में वो पोस्ट रैंक करे इसके लिए हम उससे सम्बन्धित कीवर्ड का ज्ञान होना चाहिए | ऐसा करने से आपको उस कीवर्ड पर आने वाले ट्रैफिक का पता हो जाएगा साथ ही कंटेंट लिखने में सरलता भी होगी |

Keyword Research एक ऐसा काम हैं जिसे शुरूआती दौर में समझना मुश्किल हैं लेकिन थोड़े से अभ्यास से इसे आसानी से समझ जा सकता हैं | मुफ्त में Keyword Analytics के लिए आप Keyword Planner का उपयोग कर सकते हैं जिसमे किसी भी कीवर्ड की अनगिनत खोज कर सकते हैं वही दुसरे विकल्प के रूप में Semrush भी एक बढ़िया विकल्प हैं जिसमे एक दिन में 10 खोज मुफ्त की जा सकती हैं |

2. Quality Content लिखे 

बहुत से लोग एक बड़ा ब्लॉगर बनने के लिए अधिक से अधिक पोस्ट पब्लिश करने का प्रयत्न करते हैं लेकिन कभी कंटेंट के ऊपर ध्यान नहीं देते | सर्च इंजन से ट्रैफिक पाने के लिए आपके कंटेंट में क्वालिटी होनी चाहिए, याद रखे कि सोशल मीडिया से आने वाला ट्रैफिक एक दिन कम हो जाएगा लेकिन अगर आपका कंटेंट बढ़िया हैं तो आर्गेनिक सर्च से ट्रैफिक आता रहेगा | 

Quality Content लिखने में Blogger vs WordPress में वर्डप्रेस आपके काफी काम आ सकता हैं क्यूंकि इसमें आपको बहुत से SEO Tools मिल जायेगे जो पोस्ट में की गई गलती को क्रमवार तरीके से दिखायेगे, जिसमे सुधार करके आप Blog Post को SEO Friendly बना सकते हैं |

3. Headings का इस्तेमाल करे  

ब्लॉग पोस्ट लिखते समय Heading और Subheading के इस्तेमाल पर जरूर ध्यान दे | जब कोई visitor आपके ब्लॉग पर आता हैं तो वो उसे पूरा देखने के बजाय अपने जरुरुत की Heading पर नजर डालता हैं | 

वैसे H2 से लेकर H5 tag का इस्तेमाल Blog Post में करना SEO के लिए अच्छा माना गया हैं साथ ही इसमें Keyword का इस्तेमाल करने से ये और अधिक प्रभावशाली हो जाती हैं | यह जान ले की Post Title में पहले से H1 tag लगा होता हैं इसलिए उसे दोबारा इस्तेमाल न करे | 

4. Image Optimize व Alt Tag प्रयोग करे 

एक पोस्ट में आप कितनी भी Images का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन इससे आपके Blog का Loading Time बढ़ जाएगा ऐसे में आपको हर Image का Size Compress करके उसे SEO Friendly बनाकर उसे पोस्ट में upload करे | साइज़ कम करने के लिये ऑनलाइन बहुत सी साइट्स उपलब्ध हैं जिनसे आप कुछ ही सेकंड्स में अपने मनचाहे साइज़ में इमेज पा सकते हैं |

Image Optimize करने के बाद उसकी Properties में जाके Alt Tag में Keyword लिखे | ऐसा करने से Search engine को उस Image की पहचान बता पायेगे और जब भी उससे सम्बंधित कुछ खोजेगा तो सर्च में वो image ऊपर दिखाई जायेगी | 

5. Blog Post Link करे 

अपने पोस्ट के कंटेंट को अपने दुसरे पोस्ट के साथ  जोड़े इससे आपकी ब्लॉग Internal Linking मजबूत होगी और विजिटर का ध्यान आपके दुसरे पोस्ट पर भी जाएगा जो Bounce Rate कम करने में मददगार होगा | एक उदहारण से तौर पर आप पोस्ट के उन शब्दों या लाइन को जोड़े की वो दुसरे Article से Relate करे जैसे की मैंने इस पोस्ट में कई जगह किया हैं |

External Linking में कंटेंट को उससे सम्बंधित किसी बाहरी साईट से लिंक करते हैं इससे ब्लॉग की वैल्यू सर्च सर्च इंजन में बढती रहती व क्रॉल करने में भी आसानी होती हैं | ऐसे आप अपने visitors को उससे जुडी हुई पूरी जानकारी देने में असफल नहीं होगे | 

6. Long Content Create करे 

कंटेंट लिखते समय यह जरूरी हैं की आपके पास उस विषय में कितनी जानकारी हैं Content Length के लिए हमेशा प्रयास करके की वो 500 Words से कम न हो क्यूंकि इसे SEO के रूप में Standard Post  माना गया हैं | इसके आगे आपके ऊपर हैं की आप कितना Long Content Create कर सकते हैं |

Blog Post में आपका Content लम्बा होने के साथ सही ढंग से व्यवस्तिथ होना भी आपको Vistors का ध्यान खीचने के लिए बाध्य कर सकता हैं इसलिए जितना भी लिखे उसमे सटीकता व क्रमवार तरीके से सुसज्जित होना आवश्यक हैं |

7. Post में जरूरी जगहों पर Keyword Insert करे 

पोस्ट में जगह जगह Keyword का इस्तेमाल करना SEO के नजरिये से नकारात्मक दृष्टिकोण दर्शाता हैं साथ ही ये Google के Terms के भी खिलाफ हैं | एक बात पर ध्यान दे की जब Post या Article लिखे तो Headings में और कुछ एक Paragraphs में Keyword Insert करे | Keyword Stuffing यानी एक शब्द का बार बार दोहराव से बचने के लिए WordPress में बने सभी ब्लॉग के लिए Yeost SEO Plugin काफी कारगर Online Tool  साबित हो सकता हैं |

8. Meta Description लिखे 

Meta Description के बारे में जान ले की ये Search Engine को आपके पोस्ट को संक्षिप्त रूप समझने में मदद करता हैं | इसमें अच्छी बात ये हैं इसमें आप Focus Word के साथ अन्य जरुरी शब्दों को इसमें लिख सकते हैं |  हालांकि इसमें सबसे बुरी बात ये हैं अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो Post Content में से Google केवल Meta Desciption में दी गई जानकारी को पढ़ पायेगा इसलिए इसका चुनाव काफी सोच समझ कर करे | मेरी व्यक्तिगत राय के रूप में इसे खाली छोड़ना ही अच्छा रहेगा |

9. Tags और Category का चुनाव करे 

पोस्ट पूरी करने के बाद व उसे पब्लिश करने से पहले Tags और Category देना न भूले इससे आप उससे सम्बंधित Keywords पर भी Rank कर सकते हैं उदहारण के तौर पर SEO Friendly Article कैसे लिखे आपका पोस्ट का Title हैं तो Tags में आप SEO Friendly Article in Hindi, Blog Post SEO, जैसे शब्द लिख सकते हैं | इन Tags को आप अन्य पोस्ट में भी Apply कर सकते हैं इससे विजिटर द्वारा उनपर क्लिक किये जाने पर वे उससे जुड़ी अन्य पोस्ट पर भी एक नज़र डाल सकते हैं | 


अगर आपको पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के संग जरूर साझा करे 

No comments