ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले ध्यान देने योग्य बाते

नमस्कार मित्रो, आज मैं आपको बताऊंगा की जब भी आप कोई भी नयी पोस्ट लिखते हैं और वो जब पूरी हो जाती हैं तो उसे publish करने से पहले आपको किन किन बातो पर ध्यान देना होगा | असल में होता ये हैं की New blogger जब कभी अपने Blog के लिए कोई पोस्ट लिखता हैं तो वो जल्दबाजी में बहुत सारी महत्त्वपूर्ण चीजो को छोड़ देता हैं और एक बार जब post publish हो जाती हैं तो उसमे सुधार करना आसान नहीं रहता |

जैसा की सब चाहते हैं की वो भी ब्लॉग से पैसा कमाए इसके लिए वो दिन रात अच्छा content लिखने की कोशिश करते रहते हैं और जब वो उसे लिख लेते हैं तो उसे तुरंत upload कर देते हैं जो की गलत हैं | एक अच्छा ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट लिखने के साथ उन सभी चीजो पर ध्यान देता हैं जिससे की ट्रैफिक भी बढ़ता रहे और लोगो को अच्छा पढने को भी मिले |

blog post publish karne se pehle

ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले ध्यान देने वाली 5 बाते 

  1. ब्लॉग पोस्ट लिखते समय किसी भी तरह की हड़बड़ी ना करे अन्यथा आप quality content नहीं लिख पायेगे |
  2. आप बहुत व्यस्तता के कारण हर रोज एक पोस्ट नहीं लिख पा रहे हैं इसलिए कम समय में आप पोस्ट में सब कुछ लिखने का प्रयास ना करे |
  3. Beginners दुसरे को ब्लॉग को देखकर लगातार पोस्ट लिखकर पब्लिश करते रहते हैं जिस वजह से वो पब्लिश करने से पहले जरूरी बिन्दुओ पर ध्यान नहीं दे पाते |
  4. कम विसिटर्स के आने पर हर रोज blog update ना करना भी कम ट्रैफिक का एक कारण बन सकता हैं |
  5. ज्यादा पोस्ट करने से ब्लॉग का ट्रैफिक दिनोदिन बढ़ता जाएगा इस गलत अवधारणा से हमेशा दूर रहे |


ब्लॉग पोस्ट लिखते समय व पब्लिश करने से पहले की जरूरी बाते 

पोस्ट के लिए कीवर्ड का चयन करे 

मैंने स्वयं अनुभव किया हैं की शुरुआती समय में मैं भी किसी भी कीवर्ड को चुनकर उसे अपना post title बना देता था जो एक बहुत बड़ी गलती हैं इसे आप कभी ना करे |

ब्लॉग पोस्ट को लिखने से पहले हमेशा keyword planner की मदद ले जिससे आपको किस title पर अपनी पोस्ट बनानी है पता लग जाएगा | इसके फायदा ये होगा की आपका ब्लॉग कम समय में ज्यादा ट्रैफिक ला सकेगा और पोस्ट पब्लिश करते ही उसमे visitors आने लगेगे |


पोस्ट में कम से कम गलतिया करे 

अक्सर देखा गया हैं खासतौर पर English blog में लोग खूब सारा content लिख देते हैं और उसमे ढेर सारी गलतिया होती हैं इसलिए इन सब पे ध्यान देना जरूरी हैं |
आप चाहे तो Grammarly जैसे spelling checker extension अपने ब्राउज़र में install कर ले इससे आप अंग्रेजी के शब्दों में कम से कम गलतिया करेगे |

Headings का इस्तेमाल करे 

ब्लॉग को रैंक पर लाने के लिए पोस्ट का रैंक करना बहुत जरुरी हैं इसके लिए पोस्ट लिखने के दौरान Headings (H1, H2, H3, H4) का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता हैं |
पोस्ट पब्लिश करने से पहले इनको एक बार चेक कर ले व अपने हिसाब से इनका चयन कर के आगे बढे |

Article को Link करे 

blog post लिखते समय इसे दुसरे links से करना चाहिए इससे आपको दुसरे article पर भी लोगो की नज़र जाती हैं | आपकी जानकारी के लिए मैं बता दू की ये दो प्रकार के होते हैं एक External Link और दूसरा Internal Link. 

SEO के हिसाब से ऐसा करना सबसे बढ़िया रहता हैं और अच्छी linking रहने से ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स भी बन जाते हैं जिससे साईट के रैंकिंग भी जल्दी बढती हैं |

Image Optimization करे 

ब्लॉग पोस्ट करते समय हम कई बार बड़े बड़े साइज़ की images का इस्तेमाल कर देते हैं जिससे काफी लोड पड़ता हैं और ब्लॉग को खुलने में समय लग जाता हैं ऐसे में Image का Optimize करना होता हैं |

इसमें आप साइज़ को कम कर सकते हैं इसके इसके लिखे imagesmaller.com या किसी अन्य वेबसाइट का भी सहारा ले सकते हैं |

कम से कम 1000 शब्दों की पोस्ट लिखे 

आजकल काफी देखा गया हैं लोग जल्दी पोस्ट पब्लिश करने के चक्कर में कम से कम शब्दों में पोस्ट तैयार कर देते हैं को कि search engine कम ट्रैफिक आने का कारण होता हैं याद रखे जब आपके पोस्ट में पढने वाला ज्यादा content होगा तो उसे विजिटर देर तक पढेगे और वो जल्द ऊपर भी उठेगी |

हमेशा ध्यान रखे की ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले उसके शब्दों को एक बार जरूर गिन ले | इसमें आप आप WordPress का इस्तेमाल करते हैं तो आपको शब्दों की गिनती नीचे ही दिख जायेगी और दूसरा आप MS Word का भी प्रयोग कर सकते हैं |


पोस्ट को Share करने का बटन दे 

पोस्ट को पूरा लिखने के बाद आप आखिर में share button दे सकते हैं इससे के व्यूज बढ़ेगे और ज्यादा लोग इसके देख सकेगे | इसके साथ आप स्वयं भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं व अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ पोस्ट को साझा कर सकते हैं |


पोस्ट के अंत में सारांश लिखे 

अपने readers को पोस्ट में बताई गई सभी बातो के लिए अंत में उनसे सुझाव जरुर ले साथ ही कम से कम शब्दों में पोस्ट का सारांश बताये | ऐसा करने से आप उनके रिएक्शन ले सकते हैं व कमेंट के जरिये उनके द्वारा पूछी सभी बातो का जवाब भी दे सकते हैं |

सारांश का उद्देश्य लोगो को पोस्ट से जोड़ना हैं जिससे आपके ब्लॉग की ख्याति भी बढ़ेगी |

Tag और Category सेलेक्ट करे 

अगर आपने पोस्ट पूरी कर ली हैं तो उसके अनुसार tag का सही इस्तेमाल करे | उससे संबधित catergory को ध्यान में रखना चाहिए जैसे अगर आप पढाई से कोई पोस्ट लिखते हैं तो उसे Education के अन्दर में डाले |

Labels में इस बात का ध्यान दे की वो content और title से related हो |

Extra Tips 

  • पोस्ट को पब्लिश करने से पहले एक बार पूरा चेक कर ले | उसमे किसी भी तरह की कोई गलती ना हो अगर हो तो उसे पब्लिश करने से पहले ही सुधार ले |
  • किसी भी दुसरे ब्लॉग का content की नक़ल ना हो वो आपके शब्दों में होना चाहिए |
  • पॉइंट्स को लिखते समय बुलेट और नंबर का इस्तेमाल करने से पोस्ट आकर्षक दिखती है और viewers को पसंद भी आती हैं |
  • पोस्ट में ज्यादा कठिन शब्दों या तरीको का इस्तेमाल ना करे इससे पढने वालो को कठिनाई होती हैं जिससे वे ज्यादा देर तक आपके ब्लॉग पर नहीं रुकेगे |
  • कंटेंट को पैराग्राफ में लिखे इससे वो पढने में आसन होंगे साथ ही साथ समझने में भी |
Conclusion
तो दोस्तों आखिर में मैं ये पोस्ट को यही ख़त्म करता हु आशा करता हु आपको सब आसानी से समझ आया होगा | अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले और अगर आपके मन में कोई प्रश्न हैं तो इसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं |

आप और जानकारी के लिए इस ब्लॉग को चेक कर सकते हैं इसमें कई सारी जानकारी हैं जो आपकी ब्लॉग्गिंग में मदद करेगी |

1 comment:

  1. ब्लॉग के लिए "quality backlinks" कैसे generate करू? क्या nayisochonline से टिप्स लेने चाहिए।

    ReplyDelete