6 Best Free Keyword Research Tools in Hindi - ब्लॉगर के लिए फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स

दोस्तों अगर आप एक Blogger हैं तो आपने अपने ब्लॉग पर अधिक विजिटर लाने के लिए ढेरो लेख लिखे होगे  लेकिन क्या आपको पता हैं कि एक ब्लॉग जल्द से जल्द रैंक करने के लिए आपको Content में उन कीवर्ड का उपयोग करना होना होता हैं जिसे ज्यादा लोग सर्च करते हैं | ऐसे में मैं आपके लिए 6+ Best Free Keyword Research Tools in Hindi 2023 के बारे में जानकारी साझा कर रहा हूँ जिसके उपयोग से आप कम समय में अपने ब्लॉग में ज्यादा traffic लाने में सफल हो सकते हैं |

एक नये व पुराने ब्लॉगर को लेख लिखते समय दूसरो के ब्लॉग की नक़ल की अपेक्षा उन Keyword को Search करना चाहिए जिसमें SEO Friendly Blog Post लिखे सके | देखा जाए तो इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे Online Tools उपलब्ध हैं जिनपर Keyword Research काफी आसान हैं |

Google में कम समय में rank करने के लिए Keywords ही एकमात्र ऐसा हथियार हैं जो बिना किसी promotion के आपके article को पहले पेज पर पहुचने पर मददगार साबित होता हैं | सीधे शब्दों में कहू तो आपके ब्लॉग में जितने लेख में Best keywords का इस्तेमाल किया होगा उस लेख में उतने ज्यादा views बढ़ेगे और उतनी अच्छी आपको ब्लॉग से earning होगी |

कीवर्ड रिसर्च क्या होता हैं? - What is Keyword Research in Hindi

आर्टिकल तो कोई भी लिख लेता हैं लेकिन बिना कीवर्ड रिसर्च किये आर्टिकल लिखना हवा में तीर मारने के सामान हैं | ऐसे में बहुत से beginner यही गलती करते हैं वो दूसरो के ब्लॉग से अलग अलग विषय पर आर्टिकल लिखते रहते हैं जिस वजह से लम्बे समय तक उनका ब्लॉग रैंक नहीं कर पाता हैं |

Keyword Research का हिंदी में मतलब होता हैं उन Topic के बारे में पता लगाना जिससे Search Engine पर ज्यादा खोज की जाती हो | यहाँ पर ध्यान रखे की website या Blog में Similar Keywords का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा इससे आप Keyword Stuffing से भी बचे रहेगे और Organic User पाने में सफल रहेगे |

ब्लॉगर के लिए फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स - Free Keyword Research Tools For Blogger

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो बिना Keyword को Research किये आर्टिकल लिखना समय की बर्बादी हो सकती हैं | Blog पर Traffic Increase करने के लिए हमेशा उन Keyword को अपने content में उपयोग करे जिनमे Competition ज्यादा हो |

ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए अलावा जिन टॉपिक पर अधिक CPC मिल रही हैं उनके keywords target करके Post तैयार करके AdSense Earning में बढ़ावा कर सकते हैं | 

देखा जाए तो SEO के नजरिये से Blog पर Search Engine से कम Traffic आने का कारण एक यह भी हैं की बहुत से ब्लॉगर कम Search Volume वाले कीवर्ड पर Rank करने की कोशिस करते हैं इस वजह से वह main keyword पर focus नहीं कर पाते |

6 Best Free Keyword Research Tools in Hindi

आप चाहे एक ब्लॉगर हो या यूट्यूबर या फिर चाहे आपकी कोई वेबसाइट हो, आपको Best Keyword Research Tools के बारे में पता होना चाहिए | आइये कुछ चुने हुए Free Keyword Research Tools के बारे जानते हैं जिनपर आप किसी भी टॉपिक पर ऑनलाइन कीवर्ड निकाल सकते हैं |

1. Google Keyword Planner Tool

Google की तरफ से सभी के लिए यह Free Online Tool हैं जिस पर आप Keyword Research कर सकते हैं और Ads Campaign में उपयोग किया जा सकता हैं | हालांकि यह एक paid platform हैं जो मुख्यतः Advertisers के लिए हैं लेकिन आप इसमें keyword Ideas ले सकते हैं जैसे volume, CPC, Search Volume, Monthly Searches इत्यादि |

आप अगर इस Tool का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं तो आपको इस नया Adword account बनाना होगा | इसके बाद आप किसी भी Topic के बारे Search result में Keyword का चुनाव कर उसे अपने आर्टिकल में इस्तेमाल कर सकते हैं |

2. Semrush Tool

Semrush Tool एक ऐसा Best Free Keyword Research Tool हैं जो आपको मुफ्त में 24 घंटे में 10 Free Keyword Research करने की अनुमति देता हैं | साथ ही इसमें आपको Search Volume, Competion का भी पता लगेगा और जिन कीवर्ड पर जो वेबसाइट रैंक करती हैं उनके लिंक भी आपको दिखेगे |

यह अन्य की अपेक्षा काफी आसान टूल हैं क्यूंकि इसमें आपको रंग के माध्यम से Keyword Difficulty का पता चलता हैं जिस पर आसानी से Content पर  Keyword Focus कर रैंक करना काफी आसान हो जाता हैं |

इस टूल में Keyword Magic Tool का भी विकल्प मिलता हैं जहा आपको Intent, Trend, CPC इत्यादि की जानकारी आसानी से मिल जाती हैं | 

3.  Keyword Tool

Keyword Tool Pro और Free Version दोनों में उपलब्ध हैं | Hindi Bloggers के लिए Long Tail Keywords बड़ी आसानी से निकालकर Website Traffic Boost कर सकते हैं | यह Free Tool में आपको English के साथ Hindi Keyword list एक साथ एक साथ दिखाता हैं जिससे आपको अलग से search करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं |

आपको Keyword Research करते समय Competition 1-100 तक दिखाया देगा जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी की Keyword कितना Competitive हैं |

यह Free Online Keyword Research Tool हैं जो उपयोगकर्ताओं के Keyword Research करने पर Google सुझाव को planning करने में मदद करता है। यह Google keyword Ideas को एक list के रूप में निकालता है और इसे समझने में आसान इंटरफ़ेस में आपके सामने प्रस्तुत करता है।

4. WordStream - Free Keyword Tool

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए Wordsteam एक बढ़िया Free online tool हैं New Keyword discover करने व अपनी Site Content को Google Ads campaign में उपयोग करने मात्र एक क्लिक से प्रदर्शन डाटा खोज के आपके सामने प्रस्तुत करे |

इसमें अच्छी बात ये हैं की इसमें अकाउंट रजिस्टर करने की आवश्यकता नहीं हैं हांलकि ऐसे करने पर आप पहले पेज पर Keyword download या देख सकते हैं | बस फ्री वर्शन में अपना Industry और Country चुने और ढेरो कीवर्ड की सूची प्राप्त करे | 


5. Worldtracker 

Worldtracker फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल Free और Paid दोनों वर्शन में उपलब्ध है | Bloggers इसमें Low competition में High-CPC वाले कीवर्ड फ्री में ढूँढकर अपने आर्टिकल में शामिल कर सकते हैं |

आप इसमें 7 days-free trial के अंतर्गत keywords के free unlimited searches कर सकते हैं जिसमे 100+ suggestions देखने को मिल जाते हैं |  Worldtracker फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल Free और Paid दोनों वर्शन में उपलब्ध है | Bloggers इसमें Low competition में High-CPC वाले कीवर्ड फ्री में ढूँढकर अपने आर्टिकल में शामिल कर सकते हैं |

इसके अलावा 7 days-free trial के अंतर्गत keywords के free unlimited searches कर सकते हैं जिसमे 100+ suggestions देखने को मिल जाते हैं | इंग्लिश और हिंदी ब्लॉग के लिए keyword ideas मिल जाते हैं जिसमे Keyword history, Volume, Competition देखकर चुनाव करने में काफी सहूलियत मिलती हैं |

6. Ubbersugget's

Ubbersugget's नील पटेल द्वारा बनाया गया फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स हैं नए Content ideas, Keywords by Traffic, SEO Optimization साथ Traffic increase करने में काफी कारगर हैं |

आज के समय अगर कीवर्ड रिसर्च का फ्री ऑनलाइन टूल की खोज कर रहे हैं तो यह 100% Free टूल KD, Search volume, CPC इत्यादि के बारे में जानने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं |

ब्लॉगर के लिए फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स में उन लोकप्रिय Blog Post के Keyword का पता लगा कर उन पर रैंक कर अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को कम समय में बिना किसी प्रमोशन के बढ़ा सकते हैं | 

इसे भी देखे: 

No comments